बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी के अनुसार, मुंबई के धारावी में दूसरे COVID19 मामले की पुष्टि हुई है। बीएमसी के 52 वर्षीय एक सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह वर्ली क्षेत्र में रहता है लेकिन सफाई के लिए धारावी में नौकरी करता था। बीएमसी 52 वर्षीय इस कोरोना पॉजिटिव शख्स में बीमारी के लक्षण देखे जाने के बाद बीएमसी अधिकारियों ने इसे इलाज की सलाह दी थी। इसकी हालत अभी स्थिर बतायी जा रही है। उसके परिवार के सदस्यों समेत 23 सहयोगियों को क्वारंटाइन करने की सलाह दी गयी है।
धारावी में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 338 हुए राज्य में संक्रमित
• Shashikrushna Sharma