मंगलवार रात से बंद होंगी घरेलू उड़ानें, केंद्र ने किया ऐलान

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र ने मंगलवार (24 मार्च) देर रात से घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध का ऐलान किया है। घरेलू उड़ानों के यात्रियों को मंगलवार (24 मार्च) देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार (23 मार्च) को यह जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि घरेलू मालवाहक विमानों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार (25 मार्च) से भारत में किसी भी घरेलू वाणिज्यिक उड़ान सेवा का परिचालन नहीं होगा।


वहीं19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं, 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार (23 मार्च) को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 415 पुष्ट मामले आए हैं, जिसमें से 23 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से वापस भेज दिए गए है। वहीं, इस वायरस से कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है।