जनता त्रस्त कांग्रेस मस्त.

कांग्रेस की गुटबाजी से परेशान मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस नेता की खींच - तान की वजह से बदहाल है शेओपुर सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को नही मिल रहा है सही इलाज ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ भी ईमानदारी से नही कर रहे है काम इलाज के अभाव से त्रस्त जनता कांग्रेसी नेताओं के लड़ाई से है खफा कांग्रेसी विधायक बाबू शेओपुर भी मान चुके है गुटबाजी की बात.